आंगनबाड़ी केंद्रों और बाल मैत्रिक शौचालय को पूर्ण करने के निर्देश
Mau News - मऊ में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। आंगनबाड़ी केंद्रों और बाल मैत्रिक शौचालयों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। 129 आंगनबाड़ी केंद्रों की...
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला पोषण/कन्वर्जेंस समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक गुरुवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में हुई। आंगनबाड़ी केंद्रों और बाल मैत्रिक शौचालय के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला पोषण/कन्वर्जेंस समिति की बैठक के दौरान जनपद में 129 आंगनबाड़ी केंद्र भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। अभी तक 15 स्थलों पर विभिन्न कारणों से कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कारणों को दूर करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल विकास परियोजना कार्यालय की मरम्मत के लिए धनराशि निर्गत हो जाने के बाद भी अभी तक मरम्मत कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को शीघ्र ही मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा 11 नगरीय निकाय के अंतर्गत निर्माण होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बाल मैत्रिक शौचालय के कुल 74 निर्माण के सापेक्ष अभी भी 21 स्थलों पर कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने सीडीपीओ एवं एडीओ पंचायत को शीघ्र ही समस्त स्थलों पर कार्य प्रारंभ कराते हुए इसे पूर्ण करने को कहा। इसके अलावा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 6 के सापेक्ष कहीं पर भी बाल मैत्रिक शौचालय निर्माण में कार्य प्रारंभ न होने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को तत्काल कार्य प्रारंभ करने को कहा। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने टीकाकरण के उपरांत फीडिंग कार्य पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए जिससे शत प्रतिशत टीकाकरण की फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण किया जा सके। हॉट कुक्ड मिल की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस सिलेंडर, रेगुलेटर तथा लाइटर की उपलब्धता अगले दो दिनों में संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ, समस्त एडीओ पंचायत तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प कार्य पूर्ण करने के निर्देश मऊ। आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लर्निंग लैब के लिए चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों की संख्या 75 हैं, जिसमें 67 लर्निंग लैब के कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 8 लर्निंग लैब अभी भी अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने अवशेष 8 लर्निंग लैब के सारे इंडिकेटर पर कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त खंड विकास अधिकारियों को तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश मऊ। एनआरसी में गत माह कम बच्चों को भर्ती कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को चिन्हित सैम बच्चों को एनआरसी में अवश्य भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीडीपीओ को संवेदनशीलता दिखाते हुए सैम बच्चों के अभिभावकों को समझा कर एन आर सी में भर्ती कराने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। जिससे इन बच्चों की सेहत में आवश्यक सुधार लाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।