Prayagraj Villages to Get Paved Roads 378 Villages Identified for Development 150 तक आबादी वाले 378 गांवों में संपर्क मार्ग नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Villages to Get Paved Roads 378 Villages Identified for Development

150 तक आबादी वाले 378 गांवों में संपर्क मार्ग नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज जिले में 378 गांवों की पहचान की गई है जिनकी आबादी 150 है और जिन्हें अब तक पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिली। नए वित्तीय वर्ष में 150 से अधिक आबादी वाले गांवों के लिए सड़क निर्माण का नियम बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
150 तक आबादी वाले 378 गांवों में संपर्क मार्ग नहीं

प्रयागराज। प्रयागराज जिले में 378 गांव ऐसे हैं जिनकी आबादी 150 है लेकिन उन गांवों को आजतक पक्की सड़क की सुविधा नहीं मिली है। अब इन गांवों की किस्मत खुलने जा रही है। गांवों में न केवल पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा बल्कि दशकों से मुश्किलें झेल रहे ग्रामीणों को समस्या का समाधान होने की उम्मीद भी जाग गई है। अभी तक पूरे प्रदेश में 250 या उससे अधिक की आबादी वाले गांवों में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाता था। इसमें बदलाव करते हुए शासन ने नए वित्तीय वर्ष में 150 या उससे अधिक आबादी के गांवों की सड़कों को बनाने का नियम बनाया है।

इसी क्रम में प्रयागराज में पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड चार को जिले में ऐसे गांवों को चिन्हित करने का निर्देश जारी हुआ था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से खंड चार के अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने प्रांतीय खंड व निर्माण खंड तीन के साथ मिलकर 150 की आबादी वालों गांवों को चिन्हित करने के लिए सर्वे कराया था। जिले में पंद्रह दिनों तक चले सर्वे के दौरान 378 गांव चिन्हित किए गए, जहां सड़क जैसी मूलभूत सुविधा नहीं थी। विभागीय अधिकारियों ने इसकी पूरी कार्ययोजना तैयार की, जिसके अंतर्गत 378 गांवों में कुल 426 किमी सड़क का निर्माण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गांवों में सड़क के निर्माण के लिए प्रस्तावित लागत 270 करोड़ रुपये तैयार की गई है। कार्ययोजना बनाकर पीडब्ल्यूडी लखनऊ मुख्यालय को भेज दिया गया है। शासन की मंशा के अनुरूप सर्वे कराकर गांवों को चिन्हित किया गया है। इसकी पूरी कार्ययोजना बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है। अब शासन की ओर से बजट का निर्धारण होने के बाद गांवों में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। सुरेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड चार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।