4 बच्चे, 2 बेटियां नौकरी में, फिर भी माया ने ट्रक ड्राइवर के लिए पति के 6 टुकड़े किए, सिर तो मिला भी नहीं
यूपी में बलिया की माया के पास कोई कमी नहीं थी। चार बच्चों में दो नौकरी में थे। आलीशान घर था फिर ट्रक डाइवर लिए माया ने प्रेमी के साथ मिलकर छह टुकड़े कर दिए। धड तो मिल गया है पर सिर तो मिला भी नहीं है।

यूपी के बलिया की माया मेरठ की मुस्कान से कम नहीं। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी पति के छह टुकड़े करने वाली माया को किसी बात की कमी नहीं थी। तीन बेटियां सुप्रिया, अंबली और अंजली तथा एक पुत्र है। चार बच्चों में दो नौकरी करती है। आलीशान घर है। इस सब के बावजूद माया ने ट्रक ड्राइवर के प्रेम में पति के 6 टुकड़े कर दिए। पुलिस ने हाथ-पैर और धड़ बरामद कर लिए हैं लेकिन सिर अभी नहीं मिला है। तलाश की जा रही है।
खेजुरी निवासी रिटायर फौजी देवेंद्र राम की हत्या में उनकी बेटी ने अपनी मां तथा उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। उसने नगर कोतवाली में तहरीर दी। बेटी ने बताया कि उसके पिता बहादुरपुर स्थित मकान से अचानक लापता हो गए। उसकी मां माया ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पता चला कि उसके पापा की हत्या उसकी मां अपने प्रेमी अनिल यादव और उसके सहयोगियों संग मिलकर की।
आरोप है कि यहां उनकी पत्नी माया ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसने फोन कॉल कर अपने प्रेमी अनिल यादव को बुला लिया। उसके पति पूरे दिन बेहोश रहे। अनिल ने अपने दोस्त मिथिलेश और सतीश को बुला लिया। वे बोलेरो लेकर आए और उन्हें खरीद गांव ले गए। इसके बाद पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर फौजी के शरीर के छह टुकड़े कर डाले।
हाथ-पैर और धड़ मिला, सिर की तलाश जारी
रिटायर फौजी के गायब सिर का पुलिस छह दिनों से तलाश कर रही है। हालांकि अब तक उसका सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अफसरों का कहना है कि खोजबीन की जा रही है। सूत्रों की मानें तो परिवार के लोगों ने हाथ-पैर व धड़ से उनकी पहचान कर ली है। लेकिन सिर नहीं मिलने की दशा में पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में है। बताया जाता है कि इससे मृतक के होने की पुष्टि के साथ ही विवेचना को भी मजबुती मिलेगी। एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि गायब सिर की खोजबीन हो रही है।