Concerns Rise Over Quality of Newly Constructed Tarighat Railway Station in Gazipur नवनिर्मित तारीघाट रेलवे स्टेशन के भवनों पर पड़ने लगी दरारें, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsConcerns Rise Over Quality of Newly Constructed Tarighat Railway Station in Gazipur

नवनिर्मित तारीघाट रेलवे स्टेशन के भवनों पर पड़ने लगी दरारें

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। दानापुर रेलवे डिविजन के तहत आने वाले नवनिर्मित तारीघाट रेलवे स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 16 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
नवनिर्मित तारीघाट रेलवे स्टेशन के भवनों पर पड़ने लगी दरारें

गाजीपुर, संवाददाता। दानापुर रेलवे डिविजन के तहत आने वाले नवनिर्मित तारीघाट रेलवे स्टेशन को चालू हुए डेढ़ साल भी नहीं हुआ कि स्टेशन की भवनों की दीवारें, प्लेटफार्म, पैनल रूम का फर्श दरकने लगा है। इससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है। मालूम हो कि करीब 25 करोड़ से बनकर तैयार इस स्टेशन की आधारशिला 14 नवंबर 2016 में रखी गई, जिसका निर्माण आठ साल बाद 2024 के शुरूआती महीनों में पूरा हो गया। नवनिर्मित स्टेशन का प्लेटफार्म करीब 620 मीटर लंम्बा है। जहां कुल चार प्लेटफार्म है, जबकि सात ट्रैक बिछाई गई है। इस स्टेशन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च 2024 को किया है।

स्टेशन बनने के बाद इसमें दरार आने लगी थी। प्लेटफार्म के फर्श दरकने लगे थे जिसके बाद करीब छह महीने पहले दरक रही दिवारों, फर्शो, प्लेटफार्म की मरम्मत कराई गई थी। इसके बावजूद फिर से दरार पड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि इसकी मरम्मत गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं की गई है। मानकों की अनदेखी किए जाने से दीवार दरकने लगी है। आरवीएनएल (रेल विकास निगम लिमिटेड) के सीपीएम (मुख्य परियोजना प्रबंधक) आशुतोष शुक्ला ने बताया कि यह निश्चित ही गम्भीर विषय है। बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी। दरक रही दीवारों, फर्शों आदि की जल्द ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।