कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई बीएड परीक्षाएँ
Bagpat News - - एमएससी के दो छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ेकड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई बीएड परीक्षाएँकड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई बी

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन दो दर्जन से अधिक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। वहीं डीजे कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों की परीक्षा में दो परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष का आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया। वहीं स्पेशल बीएड परीक्षा का आयोजन 15 मई से 2 जून तक किया जाएगा। जिले में बीएड परीक्षा के लिए कुल 16 केंद्र बनाए गए है। दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक हुई।
सघन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिए गए। दिगम्बर जैन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ महेश कुमार मुछाल ने बताया कि कॉलेज में पांच कॉलेजों के छात्रों का केंद्र बनाया गया है। इन कॉलेजों में डीजे कॉलेज के अलावा, कालन्दी कॉलेज, बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय, माँ अम्बा बालिका कॉलेज, आरएस कॉलेज बामनोली शामिल हैं। प्रथम पाली की परीक्षा में 284 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 18 अनुपस्थित रहे जबकि 266 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 368 छात्र पंजीकृत थे, 14 गैर हाजिर रहे। वहीं दूसरी ओर स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों की भी परीक्षा हुई। प्रथम पाली के दौरान एमएससी रसायन विज्ञान के दो परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। --------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।