FBI former director threats to kill donald trump why chaos on insta post अमेरिका में क्यों '86 47' लिखने पर मचा है बवाल, मानी जा रही डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़FBI former director threats to kill donald trump why chaos on insta post

अमेरिका में क्यों '86 47' लिखने पर मचा है बवाल, मानी जा रही डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी

पोस्ट पर विवाद और बढ़ा जब MP एंडी ओगल्स ने कहा कि इस पोस्ट का अर्थ है कि 47 को समाप्त करो यानी प्रेसिडेंट को खत्म करो। उन्होंने तो एजेंसियों से यहां तक मांग कर दी है कि जेम्स कोमे के खिलाफ जांच की जाए। उनका कहना है यह जांच होनी चाहिए कि क्या कोमे के पास किसी संवेदनशील दस्तावेज का एक्सेस तो नहीं है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 16 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में क्यों '86 47' लिखने पर मचा है बवाल, मानी जा रही डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी

क्या अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के पूर्व डायरेक्टर जेम्स कोमे ने डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी दी है। इसकी अमेरिका में खूब चर्चा है। इन चर्चाओं को हवा एक पोस्ट ने दी है, जिसमें दो अंक लिखे गए हैं। यह अंक हैं- 86 और 47। दोनों को मिलाकर जो डिकोड किया गया है, उसमें कहा गया है कि जेम्स कोमे ने ट्रंप को इशारों में हत्या की धमकी दी है। इस पर विवाद बढ़ा तो जेम्स कोमे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट को ही डिलीट कर दिया और सफाई दी है कि मुझे नहीं पता था कि इन अंकों का हिंसा से कोई ताल्लुक है। अब सवाल यह है कि आखिर '86 47' लिखा जाना क्यों विवाद का विषय बन गया है।

इसकी वजह यह है कि अमेरिका में 86 का इस्तेमाल एक स्लैंग या गाली के तौर पर होता है। इसका अर्थ वहां उठाकर बाहर फेंकना, छुटकारा पाना और समाप्त करने से लगाया जाता है। इसके अलावा 47 को डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक कोड माना गया है क्योंकि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति हैं। इस तरह '86 47' को डोनाल्ड ट्रंप के लिए हत्या की धमकी बताया जा रहा है। जेम्स कोमे को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में एफबीआई डायरेक्टर के पद से मुक्त कर दिया था। उन्होंने पोस्ट डिलीट करते हुए कहा कि मुझे पता नहीं था कि इन दो अंकों का कनेक्शन इस तरह हिंसा से जुड़ता है या जोड़ लिया जाएगा।

उनकी इस पोस्ट पर विवाद और बढ़ा जब सांसद एंडी ओगल्स ने कहा कि इस पोस्ट का अर्थ है कि 47 को समाप्त करो यानी प्रेसिडेंट को खत्म करो। उन्होंने तो एजेंसियों से यहां तक मांग कर दी है कि जेम्स कोमे के खिलाफ जांच की जाए। उनका कहना है यह जांच होनी चाहिए कि क्या कोमे के पास किसी संवेदनशील दस्तावेज या सिक्योरिटी क्लियरेंस का अब तक एक्सेस तो नहीं है।

इंस्टा पर शेयर की गई थी यह तस्वीर, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया

यदि ऐसा हो तो फिर यह गंभीर चिंता का विषय है। इस पर सीक्रेट सर्विस का कहना है कि हमने जेम्स कोमे की पोस्ट को गंभीरता से लिया है। हम इसकी जांच करेंगे। सीक्रेट सर्विस का कहना है कि हम इसकी जांच करेंगे कि कहीं यह वास्तव में तो धमकी वाली बात नहीं है। इसके अलावा यह कितने बड़े खतरे की बात हो सकती है। वहीं एफबीआई के मौजूदा निदेशक काश पटेल ने भी इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे केसों की जांच करने का पहला अधिकार सीक्रेट सर्विस का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।