Cyber Crime Youth Defrauded of 2 47 Lakhs in Job Verification Scam साइबर क्राइम : नौकरी को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर 2.47 लाख की ठगी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCyber Crime Youth Defrauded of 2 47 Lakhs in Job Verification Scam

साइबर क्राइम : नौकरी को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर 2.47 लाख की ठगी

मुंगेर के वासुदेवपुर निवासी युवक ने नौकरी के लिए सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर साइबर अपराधी द्वारा 2 लाख 47 हजार रुपए की ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। युवक को फोन पर कॉल कर दस्तावेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम : नौकरी को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर 2.47 लाख की ठगी

मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के वासुदेवपुर निवासी एक युवक ने नौकरी के लिये सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के नाम पर साइबर अपराधी द्वारा 2 लाख 47 हजार रुपए ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है। साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। टेक्नीकल इन्वेस्टीगेशन में ठगी करने वाले का मोबाइल लोकेशन नवादा का मिला है। साइबर पुलिस इस मामले में और इन्वेस्टीगेशन में जुटी है। उक्त जानकारी साइबर डीएसपी सह साइबर थाना मुंगेर की थानाध्यक्ष शेया भारती ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि वासुदेवपुर निवासी युवक का बिहार पंचायती राज विभाग के ग्राम कचहरी पद पर नियुक्ति हेतु मैरिट लिस्ट में नाम आया था।

मैरिट लिस्ट में नाम आने के 15 दिन बाद युवक के मोबाइल पर प्राइवेट नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिहार पंचायती राज कार्यालय का बड़ा बाबू बताते हुए कहा कि उनके द्वारा ही मेरिट लिस्ट वाले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। तत्पश्चात फोन करने वाले ने बिहार.गोभ.@आईसीडीएसआईएसपी.कॉम आईडी से युवक के मोबाइल पर एक मेल भेजा गया। मेल में युवक का बेसिक डिटेल नाम, पता, डेट आफ बर्थ अंकित था। इसके बाद फोन करने वाले ने रजिस्ट्रेशन, डाक्यूमेन्ट सत्यापन और ट्रेनिंग के नाम पर 2 लाख 47 हजार रुपया ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कराया। उक्त राशि कई किश्त में यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन हुआ। पैसा देने के एक माह बाद भी ज्वाइनिंग नहीं होने पर युवक को ठगी का एहसास हुआ और युवक ने 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया। तत्पश्चात बुधवार को साइबर थाना पहुंच कर साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराया। साइबर थानाध्यक्ष शेया भारती ने बताया कि साइबर थाना में कांड संख्या 8/25 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अब तक हुए टेक्नीकल इन्वेस्टिगेशन में यह पता चला है कि ठगी करने वाला नवादा का है। पुलिस इस मामले में और इन्वेस्टीगेशन कर रही है, नवादा जाकर मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।