ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, फोटो वायरल होने पर परिजनों ने की शिनाख्त
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता नगर पंचायत कंपिल के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी पंचम लाल कठेरिया
फर्रुखाबाद, संवाददाता नगर पंचायत कंपिल के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी पंचम लाल कठेरिया के 25 वर्षीय पुत्र कुशल कठेरिया की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह सूरत में मजदूरी करता था और बुधवार देर शाम सूरत जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में बल्लूपुर और दरियावगंज के बीच वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान न होने पर उसका फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
फोटो देखकर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की और घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने शव देखा तो विलाप करने लगे। मृतक कुशल अपने पांच भाइयों में बबलू, सोनू, गौतम, अजय में सबसे छोटा था। उसकी मां नन्ही देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। शव मिलने की सूचना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।