Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki Faces Challenge of 100 Seat Enrollment in Higher Education Institutions
जिले के कॉलेजों में 60 फीसद सीटें रह सकती हैं खाली
Barabanki News - बाराबंकी जिले में उच्च शिक्षण संस्थानों में इस वर्ष सभी सीटों पर प्रवेश लेने की चुनौती है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के 12वीं के परिणाम में लगभग 30 हजार छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि डिग्री,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 16 May 2025 05:20 PM

बाराबंकी। जिले में इस वर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों के सामने शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश ले पाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं। इन तीनों बोर्डों से जिले में करीब 30 हजार छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, जिले के डिग्री, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी और लॉ कॉलेजों आदि में लगभग 72 हजार सीटें उपलब्ध हैं। ऐसे में सीटों की तुलना में छात्र संख्या काफी कम है, जिससे लगभग 60 प्रतिशत सीटें रिक्त रहने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।