Jharkhand Education Project Hosts District-Level Carrom Talent Competition गुमला में जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJharkhand Education Project Hosts District-Level Carrom Talent Competition

गुमला में जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित

गुमला में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभिन्न प्रखंडों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में सिंगल और डबल प्रतियोगिताएं हुईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 17 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
गुमला में जिला स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता आयोजित

गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट परिसर में एडीपीओ ज्योति खलखो ने किया।प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए सिंगल और डबल वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी 17 मई को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे अंडर-17 बालक सिंगल में घाघरा के अभिजीत राय और बालिका सिंगल में विशुनपुर की सरस्वती कुमारी चुनी गईं।

डबल बालक वर्ग में रायडीह के जॉन निराला खलखो व बजरंग किसान तथा बालिका वर्ग में गुमला प्रखंड की राखी मिंज व तन्नु कुमारी की जोड़ी विजेता रही।वहीं अंडर-19 बालक सिंगल में बसिया के दीपक कुमार बेदिया और बालिका वर्ग में विशुनपुर की सुशीता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डबल बालक वर्ग में बसिया के दीपक कुमार बेदिया व रामचंद्र उरांव तथा बालिका वर्ग में रायडीह की सलोनी प्रिया कुमारी व सनियारो कुमारी की जोड़ी ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन से छात्रों में उत्साह देखा गया और चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दी गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।