17-Year-Old Girl Found Dead in Siddharthnagar Police Investigation Underway छत की कुंडी से लटका मिला किशोरी का शव, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar News17-Year-Old Girl Found Dead in Siddharthnagar Police Investigation Underway

छत की कुंडी से लटका मिला किशोरी का शव

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के रमवापुर भइया गांव में 17 वर्षीय काजल की लाश छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे लटकी मिली। उसकी मां और बहन रिश्तेदारी में गई थीं, जबकि भाई परीक्षा देने गया था। भाई द्वारा दरवाजा न खुलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 17 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
छत की कुंडी से लटका मिला किशोरी का शव

सिद्धार्थनगर। शिवनगर डिंडई थाना के रमवापुर भइया गांव में कमरे के अंदर छत की कुंडी में दुपट्टे के सहारे 17 वर्षीय किशोरी की लटकी लाश मिली। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शशांक सिंह ने नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भेजवा दिया। रमवापुर भइया की काजल (17) पुत्री अर्जुन घर पर अकेली थी। उसकी मां और बहन कहीं रिश्तेदारी में गई थी। भाई पवन कुमार बनारस कोई परीक्षा देने गया था। भाई पवन कुमार देर रात जब घर पहुंचा। कुंडी खटखटाया दरवाजा नहीं खुला तो सोने के लिए छत पर चला गया। सुबह भी दरवाजा नहीं खुला तब उसने पुलिस को सूचित किया।

सूचना पर पुलिस टीम पहुंच गई। थानाध्यक्ष शशांक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की सूचना पर कार्यवाही के बाद शव का पीएम कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।