भारत विकास परिषद की शोभना अध्यक्ष और नीलम बनी सचिव
हरिद्वार,संवाददाता। भारत विकास परिषद हरिद्वार संस्कार शाखा का अधिष्ठापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनीषा

हरिद्वार, संवाददाता। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा के अधिष्ठापन समारोह के बाद शनिवार को अध्यक्ष पद पर शोभना पालीवाल, सचिव पद पर नीलम तोमर और वित्त सचिव पद पर शालिनी गुप्ता के साथ ही कार्य समिति को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ. आनन्द भारद्वाज ने कहा कि परिषद भारतीय संस्कृति को जन-जन पहुंचाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मनीषा सिंघल और सचिव संजय गर्ग ने कार्य समिति को शपथ दिलाई। अध्यक्ष शोभना पालीवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से समाज के व्यापक हित में कार्य किया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष प्रमिला दत्ता ने पिछले साल की रिपोर्ट पेश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।