Anganwadi Workers Face Delays in Payment for March and April Due to Budget Issues दो माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मानदेय, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsAnganwadi Workers Face Delays in Payment for March and April Due to Budget Issues

दो माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मानदेय

धनौरी, संवाददाता। क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता दो माह से लंबित मानदेय भुगतान को लेकर परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 17 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दो माह से नहीं मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को मानदेय

क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता दो माह से लंबित मानदेय भुगतान को लेकर परेशान हैं। इन कार्यकर्त्ताओं को अभी तक मार्च अप्रैल का मानदेय नहीं मिला है। समय पर मानदेय न मिलने की समस्या बीच बीच में कभी भी बन जाती है । जबकि पूर्व में विभागीय बैठकों में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को हर माह मानदेय भुगतान के निर्देश दिए हुए हैं। हरिद्वार जिले में लगभग 3056 बड़े और 123 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र हैं। समय से मानदेय न मिलने से कार्यकर्त्ता परेशान हैं। मार्च अप्रैल सहित मई माह का भी तीसरा सप्ताह चालू हो चुका है। लेकिन अभी तक मानदेय जारी नहीं हुआ है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की ग्रामीण धर्मवीर सिंह ने बताया कि कभी कभी बजट के अभाव में मानदेय भेजने मे देरी हो जाती है। बाकी हर महीने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुचारु रूप से मानदेय दिया जा रहा है। मानदेय बनाकर भेज दिया गया है। इसी सप्ताह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मानदेय मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।