Teachers Protest for Promotion and Resolution of Long-standing Issues in Rudrapur पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ कार्यालय पर गरजे शिक्षक, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTeachers Protest for Promotion and Resolution of Long-standing Issues in Rudrapur

पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ कार्यालय पर गरजे शिक्षक

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष एकजुट हुए और प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पदोन्नति की म

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 17 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
पदोन्नति की मांग को लेकर सीईओ कार्यालय पर गरजे शिक्षक

रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने पदोन्नति की मांग, वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान और उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह सिरोही ने कहा कि जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराई जाए। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। ज्ञापन में संघ ने सात प्रमुख मांगें रखीं।

इसमें निरीक्षण व सामूहिक आयोजनों के दौरान शिक्षकों की गरिमा का ध्यान रखने, शिकायतों की निष्पक्ष जांच प्रमुख मांगें शामिल रहीं। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन को और तेज करेंगे। यहां कोषाध्यक्ष नितेन्द्र सिंह गिल, मंत्री शैलेश कुमार जोशी, देवेंद्र सिंह चौहान, अमित त्यागी, पंकज चौहान, अजयराज सैनी, विनोद सेठी, सतेंद्र राठी, राकेश कुमार, प्रदीप पांडे, नागेश चौहान, श्वेता डाबर, श्वेता चौहान, कमलेश, चितरंजन, राजवीर सिंह, नमिता, सरोज वाला, कुसुम लता, सोनिका सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।