बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे बाईक सवार को अज्ञात वाहन की टक्कर हुई मौत
Meerut News - परतापुर थाना क्षेत्र में भूड़बराल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक बिहार...

परतापुर थाना क्षेत्र में भूड़बराल स्थित रजवाहे के पास दिल्ली से मेरठ की ओर आ रहे तेज रफतार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पीछे से जोरदार टक्कर लगने से बाईक अनियत्रित होकर रजवाहे की पुलिया से टकरा गई इस दौरान बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरो की सूचना पर पहुंचा पुलिस ने बाईक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मूलरूप बिहार के भागलपुर गांव निवासी रोहित 26 पुत्र भीम मालेकार टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम में रहता है और दिल्ली रोड पर आटो चलाकर अपने परिजवार का पालन पोषण करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।