डीएम व एसपी ने टांडा में सुनी लोगों की शिकायतें
Rampur News - डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में टांडा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने...

डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, नलकूप, पेयजल से संबंधित 41 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समस्त अधिकारी जनशिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए और सभी तथ्यों की भलीभांति पुष्टि करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार किया जाए।
कानून व्यवस्था से संबंधित शिकायतों पर एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाए, जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके। डीएम ने सभी लेखपालों को निर्देश देकर कहा कि वह अपने कार्यशैली में सुधार लाएं तथा कहीं भी अवैध कब्जा/अतिक्रमण की सूचना मिलती है, उसे तत्काल ही अतिक्रमण मुक्त किया जाए तथा संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी टांडा को निर्देश दिए कि जिन तालाबों पर अवैध कब्जा है उन्हें एक महीने के भीतर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन सभी तालाबों में बरसात के पहले खुदाई कराने के निर्देश संबंधित बीडीओ को दिए गए हैं। तहसील सदर में सीडीओ ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। कहां कितनी शिकायतों का हुआ समाधान तहसील प्राप्त शिकायतें मौके पर निस्तारण सदर 17 पांच शाहबाद 21 तीन बिलासपुर 28 पांच मिलक 23 चार स्वार 20 चार टांडा 41 छह
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।