Efforts for Continuous and Accessible Electricity Supply in Shahpur Patori अधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsEfforts for Continuous and Accessible Electricity Supply in Shahpur Patori

अधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित

शाहपुर पटोरी में उपभोक्ताओं को सतत् एवं सुलभ विद्युत आपूर्ति करना विभाग का मुख्य लक्ष्य है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का संकल्प लिया है। 8 करोड़ रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 18 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारी व कर्मियों को किया सम्मानित

शाहपुर पटोरी। उपभोक्ताओं को सतत् एवं सुलभ विद्युत आपूर्ति करना अब विभाग का एकमात्र लक्ष्य है। उपभोक्ताओं की समस्यायों का त्वरित निष्पादन के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मी दिन रात तत्पर रहते हैं। ऐसी स्थिति में उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान भी ससमय करते रहें तो विभाग के कार्यों और सुविधाओं में और इजाफा होगा। उक्त बातें शनिवार को विभाग द्वारा विद्युत कार्यालय पटोरी परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने कही। ज्ञात हो कि विद्युत अवर प्रमंडल, मोहिउद्दीननगर को मार्च 2025 में कुल 8 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया था।

इस उपलक्ष्य में विभाग ने पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, मोहनपुर एवं मोरवा प्रखंड के सभी अधिकारियों, कार्यालय कर्मी, फील्ड वर्कर, मानव बल, फ्रेंचाइजी को चादर एवं पाग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दलसिंहसराय के सहायक विद्युत अभियंता निलेश कुमार ने किया । मोहिउद्दीननगर के एई मनमोहन पांडेय व पटोरी के जेई संतोष कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया। मौके पर दलसिंहसराय के एआइटीएम अमृतांश, दलसिंहसराय के ओएस अंजनी कुमार, मोहनपुर के जेई प्रशांत कुमार, मोहिउद्दीन नगर के जेई राजनंदन पासवान, मोरवा-2 की जेई पूजा भारती, मोहिउद्दीन नगर के राजस्व जेई नवीन कुमार, राजेश कुमार सिंह, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।