सांसद की पहल पर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता
पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के शांति नगर में साकेत कुमार चौधरी के घर में भीषण आग लग गई। इस घटना में पूरा घर जलकर राख हो गया और परिवार की सभी संपत्तियाँ नष्ट हो गईं। सांसद पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर...

पूर्णिया। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के शांति नगर ततमा टोली स्थित नेवालाल चौक निवासी स्व. मृत्युंजय चौधरी के पुत्र और टोटो चालक साकेत कुमार चौधरी के घर में भीषण आग लग गई। इस दुखद घटना में परिवार का पूरा घराना जलकर राख हो गया। अनाज का एक दाना तक नहीं बचा और समूची संपत्ति आग की लपटों में स्वाहा हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने तुरंत अपने सहयोगियों को मौके पर भेजा। सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, , वैश खान, जहांगीर, सुशीला भारती, नूतन सिंह, कृष्णा यादव, सुनील पासवान, इमरान अली सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आर्थिक, खाद्य एवं वस्त्र सहायता प्रदान की।
पप्पू यादव ने प्रशासन से भी इस मामले में त्वरित राहत व पुनर्वास की मांग की है और आश्वस्त किया है कि यदि परिवार को आगे किसी भी तरह की मदद या इलाज की जरूरत पड़ी, तो वह निजी तौर पर हर स्तर पर सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।