रिश्वत लेते संविदा अंचलकर्मी का वीडियो वायरल
पिपरासी में एक संविदा अंचलकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कर्मी भरत प्रसाद वर्मा एक किसान से 500 रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्र में रिश्वतखोरी पर चर्चा हो रही है, जबकि...

पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय अंचल में कार्यरत संविदा अंचलकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर क्षेत्र में अंचल में व्याप्त रिश्वतखोरी पर लोगों में तरह तरह की चर्चा भी हो रही है। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि सरकार के लगातार कार्रवाई के बाद भी कर्मचारियों में सुधार के बजाय और ही भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। लेकिन वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि संविदा अंचलकर्मी भरत प्रसाद वर्मा खतियान या जमीन के कागजात के सुधार आदि की बात कर रहे हैं। इसमें कोई किसान अपने खर्चे के रूप में उन्हें पांच सौ के नोट दे रहा है जो वह ले रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों की माने तो वे 30 नवंबर 2022 को सेवानिवृत हो गए थे। इसके बाद संविदा पर काम करने लगे। इस बीच उन पर कई आरोप लगे। तत्कालीन सीओ के समय में भी इन पर मंझरिया पंचायत के रामहरख कोहार द्वारा डीएम को आवेदन देकर इनके द्वारा रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। सीओ नंदलाल राम ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करा कर्मी पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।