Tragic Death of Student in Chunar Cyclist Hit by Truck Leads to Protest ट्रैक्टर से कुचलकर छात्रा की मौत, चक्काजाम, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Death of Student in Chunar Cyclist Hit by Truck Leads to Protest

ट्रैक्टर से कुचलकर छात्रा की मौत, चक्काजाम

Mirzapur News - चुनार के कैलहट स्थित रेलवे अंडरपास में एक 12 वर्षीय छात्रा प्रियांशी की ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। प्रशासन ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 18 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से कुचलकर छात्रा की मौत, चक्काजाम

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। कैलहट स्थित रेलवे अंडरपास में शनिवार सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चुनार में पचेवरा गांव निवासी शिवमूरत यादव की पुत्री 12 वर्षीया प्रियांशी कक्षा तीन की छात्रा थी। वह कैलहट स्थित विद्यालय में पढ़ती थी। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे वह साइकिल से स्कूल जा रही थी। रेलवे अंडरपास के नीचे तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को मामले की जानकारी दी। एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रियांशी तीन बहनों और एक भाई के बीच दूसरे नंबर पर थी। इस बीच, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक बाबुल बियार निवासी बबुरी (चंदौली) को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचलकर छात्रा की मौत हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।