Farbisganj to Install 300 New CCTV Cameras for Enhanced Surveillance तीन सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से होगी अब शहर की निगरानी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsFarbisganj to Install 300 New CCTV Cameras for Enhanced Surveillance

तीन सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से होगी अब शहर की निगरानी

वर्तमान में 92 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगहवानी 122 स्थानों पर लगेंगे नये

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 18 May 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
तीन सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से होगी अब शहर की निगरानी

वर्तमान में 92 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगहवानी 122 स्थानों पर लगेंगे नये सीसीटीवी कैमरे नये सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जल्द निकलेगी निविदा अंजनी गौतम फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की निगरानी के लिए तीन सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रकिया जल्द शुरू होगी। वर्तमान में फारबिसगंज शहर में 92 सीसीटीवी कैमरे से हो रही है निगरानी। नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं पार्षद चांदनी सिंह ने नप मुख्यालय परिसर स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण के दौरान ‘हिन्दुस्तान से खास बातचीत में दी है। मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया की वर्तमान में शहर में कुल 33 पॉइंट स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे कार्यरत है।

इन 33 स्थलों पर कुल 92 कैमरे लगे हुए है, जो शहर की निगरानी 24 घंटे कर रहे है। मुख्य पार्षद वीणा देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर शहर की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अब 75 अतिरिक्त पॉइंट बनाये जा रहे है, जहां 3 सौ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेगें। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर जल्द ही नप प्रशासन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। टेंडर प्रक्रिया समाप्त होते ही पूरे फारबिसगंज शहर सहित आसपास के ग्रामीण चौक- चौराहों की निगरानी व हर गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में स्वत: कैद हो जाएगी। कहा कि शहर की निगरानी 24 घंटे अनवरत जारी रहेगी। नप की पहल का शहरवासियों ने किया स्वागत: नप प्रशासन द्वारा शहर के हर चौक-चौराहो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा का शहरवासियों ने स्वागत किया है। शहरवासी बछराज राखेचा, विनोद सरावगी,मोती लाल शर्मा, पूनम पांडिया,राकेश रौशन पप्पू लड्ढा, अंजनी सिंह,दीपक खुद्दीवाला,मनोज गुप्ता,पवन कंदोई,मुरली प्रसाद साह आदि ने नप की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ने से आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगेगा। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी अपराधियों की धड़पकड़ में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।