Aligarh Officials Assault Allegations Investigation Completed by GST Team बयान दर्ज कर वापस गई लखनऊ से आई जांच टीम, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Officials Assault Allegations Investigation Completed by GST Team

बयान दर्ज कर वापस गई लखनऊ से आई जांच टीम

Aligarh News - तालानगरी में डीसी एसआईबी व राज्यकर अधिकारी के लिए बयान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 18 May 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
बयान दर्ज कर वापस गई लखनऊ से आई जांच टीम

तालानगरी में डीसी एसआईबी व राज्यकर अधिकारी के लिए बयान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता तालानगरी स्थित राज्यकर विभाग में तैनात सीटीओ एमपी सिंह से मारपीट के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। लखनऊ से आई टीम दोनों अधिकारियों के बयान लेकर वापस लौट गई। अब जांच टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। जीएसटी आफिस तालानगरी में तैनात राज्यकर अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार तहरीर देते हुए डीसी एसआईबी अखिलेश सिंह पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया था। मामले की गूंज शासन तक पहुंची थी। शासन से दो सदस्यीय टीम अलीगढ़ जांच के लिए भेजी गई। शनिवार को टीम दोनों के बंद कमरे में बयान लिए और वापस चली गई।

लखनऊ से ज्वाइंट कमिश्नर मो. इलियास व मनोज विश्वकर्मा जांच करने पहुंचे थे। जांच टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। स्थानीय स्तर पर भी एडिशनल कमिश्नर ने दोनों अधिकारियों से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा है। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो डा. एसएस तिवारी ने बताया कि जांच टीम ने बंद कमरे में दोनों के बयान लिए और वापस चली गई। अब शासन को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।