खेलो इंडिया यूथ गेम में प्रतिभाग करेंगी जिले की तीन खिलाड़ी
Balia News - सोनाडीह की उदीयमान महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति, आंचल और निगम 19 से 24 मई तक गुजरात के दीव में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल खेलो इंडिया यूथ गेम में यूपी की 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनेंगी। चयन ट्रायल में...

बिल्थरारोड। क्षेत्र के सोनाडीह की उदीयमान महिला फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति, आंचल व निगम 19 से 24 मई तक गुजरात के दीव में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल खेलो इंडिया यूथ गेम में यूपी के 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनेंगी। इसके पूर्व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल हुआ, जिसमें प्रदेश भर से 100 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उसमें 12 खिलाड़ियों का टीम में चयन किया गया, जिसमें सोनाडीह की होनहार तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनाई। प्रशिक्षक रामप्रकाश यादव ने उम्मीद जताई कि अखिल भारतीय फुटबाल संघ द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में सोनाडीह की महिला खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने खेल कौशल का जलवा बिखेरेंगी।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर अरुण कुमार, जयबहादुर यादव, किशन, अरविंद कुमार सिंह, धीरेंद्र शुक्ल, पंकज, अजीत सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।