Sarkari Naukari: ग्रेजुएट के लिए लोकल बैंक ऑफिसर के 400 पदों पर वैकेंसी, 31 मई तक करें अप्लाई
Sarkari Naukari Bank Vacancy: लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी, जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करें।

Sarkari Naukari Bank Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पद पर वैकेंसी जारी की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 12 मई से शुरू हो चुकी है। लोकल बैंक ऑफिसर के पद के लिए देश के विभिन्न राज्यों में भर्तियां की जाएंगी। योग्य कैंडीडेट्स इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.iob.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें: लोकल बैंक ऑफिसर के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 31 मई तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 400 रिक्तियों को भरा जाएगा। बैंक अपनी आवश्यकता अनुसार वैकेंसी की संख्या घटा या बढ़ा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स
पंजाब- 21
गुजरात- 30
महाराष्ट्र- 45
ओडिशा- 10
वेस्ट बंगाल- 34
तमिलनाडु- 260
आयु सीमा: इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (1 मई 2025 को ध्यान में रखते हुए)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
आवेदन शुल्क: इंडियन ओवरसीज बैंक (लोकल बैंक ऑफिसर) पर अप्लाई करने के लिए 175 रुपये के शुल्क का भुगतान एससी, एसटी, पीएच (दिव्यांग) वर्ग को करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों के लिए 850 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
शैक्षिक योग्यता: इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है।
इस LINK से करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई?
- आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाएं
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद लोकल बैंक ऑफिसर आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
- फॉर्म सबमिट करें
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें