Traffic Jam on Teoni-Chakrata-Mussorrie Highway Devotees Stranded for Hours त्यूणी-मसूरी-चकराता एनएच पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTraffic Jam on Teoni-Chakrata-Mussorrie Highway Devotees Stranded for Hours

त्यूणी-मसूरी-चकराता एनएच पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा

त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाड़ी और लोखंडी के बीच श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
त्यूणी-मसूरी-चकराता एनएच पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा

त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को जाड़ी और लोखंडी के बीच दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में जाड़ी और इंद्रोली काली माता मंदिरों में आने वाले श्रद्धालु फंसे रहे, लेकिन थाना पुलिस और राजस्व पुलिस का कोई भी कर्मचारी जाम खुलवाने नहीं पहुंचा। काली माता मंदिरों में दर्शन के लिए शनिवार रात से ही श्रद्धालुओं के आने सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं के वाहनों से मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ गया। रविवार सुबह ग्रामीणों के नगदी फसलों से लदे वाहन का आवागमन भी शुरू हुआ। सुबह करीब दस बजे पहली बार जाम लगा, जिसे श्रद्धालुओं ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

दोपहर 12.30 बजे फिर जाम लग गया। इस बार वाहनों की कतार दो किलोमीटर से अधिक जा पहुंची, जिसे खुलवाने में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के भी पसीने छूट गए। दो घंटे तक वाहनों को आगे पीछे करते रहने के बाद ढाई बजे यातायात सुचारु हुआ, लेकिन सिजलाधार और लोखंडी के बीच फिर जाम लग गया। यहां भी आधा घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। जाड़ी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु दीवान सिंह चौहान, ग्यार दत्त जोशी, पंचम सिंह ने बताया कि राजस्व पुलिस को जाम लगने की सूचना दी गई, लेकिन कोई भी अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर, एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सूचना नहीं दी गई थी। अगले रविवार से यातायात व्यवस्था नियंत्रित रखने के उपाय किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।