मारपीट के मामले में क्रॉस मुकदमा दर्ज
हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में 15 मई को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हुए। गुलाम अली ने पुलिस को शिकायत दी कि पड़ोसियों ने उन पर हमला किया। दूसरे पक्ष के शाहरुख ने भी शिकायत दर्ज कराई।...

हरिद्वार के रोशनाबाद गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में सिडकुल पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के बीच बीती 15 मई की रात मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। रोशनाबाद निवासी गुलाम अली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाले फैसल, शाहरूख, दानिश, दिलशाद और राशिद ने दुकान में घुसकर उन पर लाठी डंडे और बलकटी से हमला कर दिया। शोर सुनकर बीच बचाव करने आए अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
मारपीट में गुलाम अली के अलावा मंसूर खान और फरीद खान घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के शाहरुख ने भी लिखित शिकायत देकर सद्दाम, सोनू, मुख्तियार, अमजद, फरीद, चुन्नू, शोएब और तौसीफ पर मारपीट का आरोप लगाया। मारपीट में शाहरुख और उसका भाई फैसल गंभीर रूप से घायल हो गया। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।