Woman Dies in Hospital Family Protests Police Intervenes for Calm इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWoman Dies in Hospital Family Protests Police Intervenes for Calm

इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा

Gangapar News - कल्याणपुर। इलाके के एक अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 18 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा

इलाके के एक अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खास निवासी विजय कुमार पुत्र इंद्रजीत ने शनिवार को अपनी भयाहू 30 वर्षीय नेहा देवी पत्नी अजय को सिरदर्द व चक्कर होने पर ब्लॉक बाजार स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में इलाज चल रहा था कि रविवार की घर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों समेत आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मामले को लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है। नेहा के दो पुत्र आठ वर्षीय अंश कुमार तथा छह वर्षीय यश कुमार हैं। पति अजय कुमार बाहर इलेक्ट्रीशियन का काम करके परिवार का पालन पोषण करता है। उक्त मामले में थाना प्रभारी पंकज अवस्थी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।