Maharana Pratap Procession to be Held on May 25 with Cultural Displays 25 मई को धूमधाम से निकलेगी महाराणा प्रताप की शोभायात्रा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMaharana Pratap Procession to be Held on May 25 with Cultural Displays

25 मई को धूमधाम से निकलेगी महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

Agra News - 25 मई को महाराणा प्रताप की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष ठा. धनवीर सिंह तोमर ने बताया कि इस बार शोभायात्रा ऊंट, घोड़े और सामाजिक संदेश देती झांकियों के साथ होगी। यह चौधरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
25 मई को धूमधाम से निकलेगी महाराणा प्रताप की शोभायात्रा

शहर में 25 मई को महाराणा प्रताप की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष ठा. धनवीर सिंह तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े और सामाजिक संदेश देती झांकियां रहेंगी। शोभायात्रा चौधरी गार्डन से शुरू होकर भगवान परशुराम पार्क सौ फुटा तक जाएगी। समिति की बैठक रविवार को नेहरू एंकलेव में हुई। अध्यक्ष ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को थी। हर साल की तरह इस बार भी शोभायात्रा प्रस्तावित थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इसे स्थगित किया गया था। अब यह 25 मई को निकाली जाएगी।

महामंत्री प्रदीप सिकरवार ने मार्ग की जानकारी दी। हरिशंकर जसावत, राजवीर सिंह, चंद्रभान सिंह, जितेंद्र सिकरवार, देवेंद्र धाकरे, डॉ. मनोज परिहार, जीपी ठाकुर, गजेंद्र सिंह परमार, लाल सिंह राघव, राम सिंह, मनीष आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।