जागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोता
जागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोताजागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोताजागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोताजागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोता

जागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोता जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जागरण की शुरुआत की जय माता दी के जयष्घोष से गूंजा जाहिदपुर खंधा फोटो : माता जागरण : बिंद प्रखंड के जाहिदपुर खंधा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम में शामिल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के जाहिदपुर खंधा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड कीर्तन के समापन के बाद जागरण किया गया। जागरण में माता की भक्तिमय गीतों पर भक्त रातभर ओत प्रोत होते रहे। इस दौरान जय माता दी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने किया। श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम होने से लोगों में आपसी रंजिश खत्म होकर आपसी भाईचारा बढ़ता है। लोगों को धर्म के प्रति झुकाव होने से लोग अच्छे कार्यों के प्रति लोग जागरूक होते हैं। मां दुर्गा अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष क्रांति माहतो व विवेक कुमार ने कहा कि जाहिदपुर खंधा में मां दुर्गा मंदिर परिसर में हर साल कीर्तन व जागरण कार्यक्रम भक्तिभाव से मनाया जाता है। कार्यक्रम में इब्राहिमपुर, रसलपुर, निगरानी, जहाना के सैकड़ों लोग शामिल हुए। मौके पर मुखिया कुमारी वंदना सिन्हा, जदयू नेता चन्द्रचूड़ दिवाकर, कन्हैया कुमार, श्रवण यादव, प्रदीप कुमार, टिंकू प्रसाद, विकास कुमार व अन्य ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।