Poor Sanitation and Garbage Overflow in Tilothu s Fish Market A Health Hazard जगदेव चौक से मुख्य बाजार जाने का है मुख्य मार्ग, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPoor Sanitation and Garbage Overflow in Tilothu s Fish Market A Health Hazard

जगदेव चौक से मुख्य बाजार जाने का है मुख्य मार्ग

पांच की लीड की जोड़पांच की लीड की जोड़ तिलौथू। जगदेव चौक से होते हुए पुराना थाना होकर मुख्य बाजार में जाने का मछली मार्केट एकमात्र रास्ता है। जिससे प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। इस गली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 19 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
जगदेव चौक से मुख्य बाजार जाने का है मुख्य मार्ग

तिलौथू। जगदेव चौक से होते हुए पुराना थाना होकर मुख्य बाजार में जाने का मछली मार्केट एकमात्र रास्ता है। जिससे प्रत्येक दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। इस गली की स्थिति हो गई है कि नाक पर रूमाल रखकर पार करना पड़ता है। क्योंकि इस गली के आसपास जितने भी खुली जगह है, वहां पर कचरों के अंबार लगे हैं। नाली नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जमा पानी से दुर्गंध निकलने से दुकानदारों व राहगीरों को परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि दुकानदार मुर्गा-मछली के अवशेषों पर सड़क पर ही फेंक देते हैं।

जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। सरकारी शौचालय नहीं होने की वजह से कुछ लोग इसी रास्ते में ही शौच करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह जमीन जिला परिषद के अधीन आती है। ऐसे में कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत की गई। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिला परिषद के माध्यम से नाली-गली निर्माण की स्वीकृति मिली है। फोटो नंबर- 07 कैप्शन- जगदेव चौक से मुख्य बाजार जाने का जर्जर रास्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।