रेलवे ओवरब्रिज बना पार्किंग स्थल, नहीं हो रही है कार्रवाई
पेज तीन की लीड:रेलवे ओवरब्रिज बना पार्किंग स्थल, नहीं हो रही है कार्रवाईरेलवे ओवरब्रिज बना पार्किंग स्थल, नहीं हो रही है कार्रवाईरेलवे ओवरब्रिज बना पा

खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के विभिन्न जगहों पर अनावश्यक ही वाहनों की पार्किंग की जाती है, लेकिन इस पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। हालांकि इसके लिए राजेन्द्र चौक पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से कारगर साबित नहीं होपा रहे हैं। क्योंकि लोगों की आदतों को सुधारने में इनकी कार्रवाई प्रभावी नहीं हो पा रही है। शहर के सबसे व्यस्त जगह राजेन्द्र चौक से बेंजामिन चौक के बीच हमेशा ई रिक्सा व टेंपो यात्रियों को बैठाने के लिए वाहनों की पार्किंग करते हैं। इसके कारण जाम की समस्या विकराल होती है।
स्थायी रूप से राजेन्द्र चौक पर ई रिक्सा व टेंपो के पार्किंग को नहीं रोकी जा रही है। यह प्रतिदिन की समस्या बनी रहती है। खासकर शाम ढलने के बाद यह जाम का रूप ले लेता है। इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार करना होगा और वाहन चालकों पर जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करनी होगी। इसके बाद ही आवागमन सुलभ हो पाएगा। रेलवे ओवरब्रिज पर हमेशा लगा रहता है वाहन : राजेन्द्र चौक से कलेक्टे्रट व सन्हौली की ओर जाने के लिए रेलवे ओवरब्रिज ही मुख्य रास्ता है, लेकिन रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों की अस्थायी पाकिंर्ग निर्बाध आवाजाही में ब्रेक लगा रही है। अक्सर यहां पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि बीते कुछ दिनों से ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज के मुहाने पर ई रिक्सा को पार्किंग करने में सफलता अर्जित की है, लेकिन पूर्ण विराम नहीं लगा पाए हैं। जिससे समस्या हमेशा बनी रहती है। बेंजामिन चौक पर भी यत्र-तत्र खड़े किए जाते हैं सवारी वाहन : शहर के रहीमपुर व मानसी की ओर जाने के लिए हमेशा बेंजामिन चौक पर टेंपो पार्क रहता है। ऐसे में इस तीन मुहाने पर भी जाम की स्थिति विकराल हो जाती है। कई बार तो जाम इतनी विकराल हो जाती है कि केएन क्लब से आगे तक वाहनों की कतार खड़ी हो जाती है। स्टेशन के निकट भी अक्सर होती है ई रिक्सा की पार्किंग: शहर के हर जगह पर अवैध पार्किंग समस्या कोविकराल कर रही है। शहर के अतिव्यस्त मार्ग स्टेशन रोड में स्टेशन के मुख्य गेट के पास भी अक्सर ई रिक्सा पार्किंग कर यात्रियों को बैठाने का काम करते हैं। ऐसे में यहां से आवाजाही करने वाले वाहनों से जाम लग जाता है। कई बार तो ई रिक्सा चालकों को अनावश्यक गेट पर वाहन के खड़ा करने की बात कहने पर लोग विवाद करने पर भी उतारू हो जाते हैं। यत्र-तत्र बाइक की पार्किंग भी बनी है समस्या : शहर के विभिन्न मार्गों में सड़क किनारे तक दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को सजाते हैं। इसके कारण खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को अपनी- अपनी बाइकों के पार्किंग करने में परेशानी हो रही है। मजबूरन बाइक सवारों द्वारा सड़क किनारे ही वाहनों की पार्किंग की जाती है। इससे भी समस्या उत्पन्न होती है। इसके लिए स्थायी समाधान की जरूरत है। बॉक्स: ई रिक्सा व टेंपो के रूट निर्धारण की योजना का नहंी दिख रहा असर खगड़िया, नगर संवाददाता शहर के विभिन्न मार्गों में ई रिक्सा व टेंपो के आवागमन के लिए रूट निर्धारण की योजना तैयार की गई थी। इसी योजना के तहत अ लग अलग कलर कोडिंग करने का भी निर्णय लिया गया था। जिससे एक ही ई रिक्सा सभी मार्गों में आवाजाही नहीं कर सके। इससे शहर में अनावश्यक ई रिक्सा व टेंपो की भीड़ को नियंत्रित की जा सके, लेकिन इस कलर कोडिंग के हिसाब से ई रिक्सा व टेंपो के परिचालन की कार्ययोजना क्रियान्वित नहीं हो पा रही है। यह ट्रैफिक पुलिस के लिए एक चुनौती बनी है। बोले अधिकारी : शहर के विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से वाहनों क ी पाकिंर्ग करने वालों पर नियमित अंतराल पर कार्रवाई की जाती है। जिससे आवागमन सुलभ हो सके। नीरज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, यातायात।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।