ाहिला संवाद में सरकार के योजनाओं की मिल रही है जानकारी
ाहिला संवाद में सरकार के योजनाओं की मिल रही है जानकारीाहिला संवाद में सरकार के योजनाओं की मिल रही है जानकारीाहिला संवाद में सरकार के योजनाओं की मिल रह

खगड़िया, नगर संवाददाता महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जिले के 24 गांवों में आयोजित किया गया। इस दौरान सभी स्थानों पर महिला संवाद रथ पर लगे एलईडी टीवी के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों, महिला उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियों के अलावा समूह से नहीं जुड़ी महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। खास बात यह है कि इस महिला संवाद में गांव की समस्त महिलाएं भाग लेकर गाँव, समाज और राज्य के विकास पर मंथन कर रही है। महिला संवाद से प्राप्त होने वाले सुझावों और उनकी आकांक्षाओं पर मोबाइल एप के माध्यम से संधारित किया जा रहा है, जिससे राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु नीति निर्धारण एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ।
वहीं अलौली प्रखंड के बांध चातर के भारत वीओ क ी महिलाओं ने गांव में खेल मैदान समेत अन्य कमियों की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।