Dalit Family Assaulted Over Minor Dispute on Bus Police File Case Against Staff बस में दलित परिवार को पीटने में चालक समेत छह पर केस, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDalit Family Assaulted Over Minor Dispute on Bus Police File Case Against Staff

बस में दलित परिवार को पीटने में चालक समेत छह पर केस

Rampur News - बस में मामूली विवाद के चलते एक दलित परिवार को पीटा गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक, कंडक्टर और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। घटना के बाद हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 19 May 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
बस में दलित परिवार को पीटने में चालक समेत छह पर केस

बस में मामूली विवाद को लेकर दलित परिवार को पीटने में स्टॉफ पर शिकंजा कस गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक और कंडक्टर समेत तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। शनिवार शाम बस में सवारियों के साथ मारपीट के बाद हिन्दू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था। शाहबाद के गांव टांडा निवासी रविंद्र के अनुसार शनिवार शाम करीब छह बजे वह अपनी पत्नी रिंकी, मां शशिबाला, बच्चे वंशिका और आदित्य के साथ हिमाचल प्रदेश जाने के लिए बस में सवार हुआ था। वहां बैग रखने को लेकर बस स्टॉफ कहासुनी हो गई।

आरोप है कि इतनी ही बात पर बस चालक नसीम पुत्र इनाम, कंडक्टर नसीम, नासिर पुत्र आबिद ने तीन अज्ञात साथियों के साथ मारपीट की। आरोप यह भी कि जाति पूछकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। बस में जाने से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दी। रामपुर चौराहे पर हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बस स्टॉफ के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के साथ छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।