Supreme Court Order Prompts Inspection of Jamui District Jail Facilities जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSupreme Court Order Prompts Inspection of Jamui District Jail Facilities

जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षणजिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 19 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
जिला जज ने किया मंडल कारा का निरीक्षण

जमुई, नगर प्रतिनिधि रविवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिविल रिट पिटिशन 1404 / 2024 शीर्षक सुकन्या शांता वर्सेस भारतीय गणराज्य संघ में पारित आदेश के आलोक में गठित बोर्ड आफ विजिटर्स जिसके अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश होते हैं द्वारा मंडल कारा जमुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्त्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ एसपी, सिविल सर्जन , एडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन भी उपस्थित थे। अपने निरीक्षण कार्यक्त्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा में कैदियों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं ,सुरक्षा ,चिकित्सा एवं निशुल्क विधिक सेवा सुविधा की जानकारी का जायजा लिया।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर कारा अधीक्षक से पूछताछ की एवं जवाब दर्ज किया। अपने निरीक्षण कार्यक्त्रम के दौरान जेल परिसर में विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। वे पाकशाला भी गए तथा वहां खाना बनाने के संयंत्र जैसे सब्जी काटने की मशीन तथा रोटी बनाने की मशीन का निरीक्षण किया। जेल स्थित चिकित्सालय का भी उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने कारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल सिर्फ सजा देने के लिए नहीं है बल्कि हमें यहां ऐसे कार्यक्त्रम चलाने चाहिए जिससे कैदियों का ध्यान रचनात्मक कार्यों में हो तथा जेल से निकलने के बाद समाज के मुख्य धारा में जुड़कर अपना योगदान दे सके। उन्होंने कारा अधीक्षक को कैदियों के पठन-पाठन , विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्य जिसमें नाटक के मंचन इत्यादि का आयोजन हो की संभावनाओं को तलाशने की नसीहत दी। कैदियों को वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए भी कार्यक्त्रम बनाने के सुझाव दिए गए। सिविल सर्जन को समय-समय पर मंडल कारा में चिकित्सा कैंप जिसमें महिला डॉक्टर, मनोचिकित्सक ,शिशु चिकित्सक एवं दंत चिकित्सक की टीम हो आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया। कैदियों को निशुल्क विधिक सेवा समय पर मिलती रहे इसके लिए जेल में स्थित प्राधिकार द्वारा संचालित विधिक सेवा केंद्र के कार्यकलापों पर भी प्राधिकार के सचिव को निर्देश दिए गए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण कार्यक्त्रम का रिपोर्ट नालसा को भेजा जाएगा। तेजाब हमले से पीडि़त लोगों के लिए किसी भी अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा का प्रावधान खैरा के गढ़ी पंचायत में लगा विधिक जागरूकता शिविर फोटो-13 : जागरूकता शिविर में उपस्थित पाराविधिक सेवक , पैनल अधिवक्ता व ग्रामीण जमुई, नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को खैरा प्रखंड अंतर्गत गरही पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता विवेक तथा पीएलवी राजेश कुमार भगत के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर का विषय बिहार सरकार की पीडि़त प्रतिकार योजना थी। कार्यक्त्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता विवेक ने बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में पीडि़त एवं उनके परिजनों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसमें हत्या ,बलात्कार, बच्चों के साथ यौन अपराध ,तेजाब हमले से पीडि़त लोगों के लिए मुआवजा देने का प्रावधान है। ऐसे व्यक्ति मुआवजा देने के लिए कोर्ट ,थाना या प्राधिकार कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पीडि़तों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। तेजाब हमले से पीडि़त लोगों के लिए किसी भी निजी एवं सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। महिलाओं के साथ यौन अपराध एवं बच्चों के साथ यौन अपराध के मामलों में मुआवजा दिया जाता है। इसके अतिरिक्त निशुल्क विधिक सेवा कार्यक्त्रम जो स्थानीय जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही है उसके बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि नि:शुल्क विधिक सेवा आवश्यकता पड़ने पर अवश्य प्राप्त करें। इसके लिए स्थानीय पारा विधिक सेवक , पैनल अधिवक्ता या व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय स्थित फ्रंट ऑफिस में अपना आवेदन दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्राधिकार द्वारा समय-समय पर लोक अदालत आयोजित किया जाता है जिसमें सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता है। कार्यक्त्रम में गढ़ी पंचायत की मुखिया शबाना खातून तथा सरपंच मजहर अंसारी शामिल थे। एक दिवसीय जिला स्वास्थ्य समागम का आयोजन ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रमाण पत्र फोटो-14 : ग्रामीण चिकित्सको को प्रमाण पत्र को लेकर कार्यक्रम में मौजूद विधायक व अन्य खैरा, निज संवाददाता जमुई जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले खैरा स्थित श्री कृष्ण विवाह भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य समागम का कार्यक्त्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्त्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दरोगी यादव ने किया जबकि मंच संचालन सुधीर पासवान ने किया । इस अवसर पर सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने चिकित्सकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया । उन्होंने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संघ गांव के गरीबों के बीच सेवा का बड़ा पुण्य का काम कर रहे हैं । कोरोना काल में भी ये चिकित्सक अपने जान को जोखीम में डालकर लोगों की सेवा किया है। विधायक ने कहा कि कोरोना काल में यह चिकित्सा घर-घर जाकर लोगों की सेवा किया जो प्रशंसा के पात्र हैं ।इन्हें झोलाछाप कहकर उनके मनोबल को गिराना उचित नहीं है । चिकित्सा संघ के लोगों ने कहा कि आज हमें विधायक के द्वारा प्रमाण पत्र मिलने से हम सभी चिकित्सक भाई काफी गौरवान्वित हैं ।यही है सही पहचान। मौके पर इंजीनियर शंभू शरण प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर पासवान गणेश कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानन्द सिंह दीपक सिंह संजय कुमार राम अजय कुमार प्रदीप कुमार शबनम कुमारी विक्त्रम पासवान दिवाकर कुमार सकल दीप पासवान वीरेंद्र कुमार धनंजय कुमार चंदन कुमार सुवे लाल ठाकुर मकेश्वर यादव नूतन किस्कू शीला किस्कू सोनी कुमारी लक्ष्मी कुमारी राजेंद्र सिंह साकिन्द्र सिंह सत्यदेव कुमार सहित दर्जनों लोग इस कार्यक्त्रम में उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।