Mysterious Death of 47-Year-Old Ramesh Yadav Discovered in Banda Investigation Underway चित्रकूट में निमंत्रण करने गए अधेड़ का शव नाले के पास हुआ बरामद, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsMysterious Death of 47-Year-Old Ramesh Yadav Discovered in Banda Investigation Underway

चित्रकूट में निमंत्रण करने गए अधेड़ का शव नाले के पास हुआ बरामद

Chitrakoot News - चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बराहमाफी गांव में रविवार को एक अधेड़ का शव नाले के किनारे मिला। मृतक रमेश यादव अतर्रा का निवासी था और शादी समारोह में शामिल होने आया था। उसकी पत्नी और बच्चे लौट गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटMon, 19 May 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में निमंत्रण करने गए अधेड़ का शव नाले के पास हुआ बरामद

चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बराहमाफी गांव में नाले के किनारे अधेड़ का शव पुलिस ने रविवार की देर शाम बरामद किया है। मृतक छेरिहा खुर्द गांव का रहने वाला है। वह रिश्तेदारों के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में परिवार समेत आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। बांदा जिले के अतर्रा निवासी 47 वर्षीय रमेश यादव पिछले करीब 10 वर्ष से मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिहा खुर्द गांव में परिवार के साथ आकर रह रहा था। वह यहां रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। बताते हैं कि पड़ोसी के साढू जयराम यादव निवासी बारामाफी के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह 17 मई शनिवार को परिवार के साथ आया हुआ था।

उसके साथ पत्नी, बेटे व बेटियां भी आए थे। रविवार को उसकी पत्नी व बच्चे वापस गांव लौट गए। जबकि रमेश वापस नहीं लौटा। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पीआरवी 112 को सड़क किनारे नहोदिया नाले के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहंुचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। एसपी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मृतक के शरीर में चोट के कोई निशान नहीं है। उसका पैंट उतरा हुआ था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद शौंच करने नाले की तरफ वह गया होगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।