Jharkhand government sanctioned huge amount for renovation of hospitals Hemant soren full plan झारखंड में 1.40 अरब लगाकर अस्पतालों को दुरुस्त करेगी सोरेन सरकार,जानिए पूरा प्लान, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand government sanctioned huge amount for renovation of hospitals Hemant soren full plan

झारखंड में 1.40 अरब लगाकर अस्पतालों को दुरुस्त करेगी सोरेन सरकार,जानिए पूरा प्लान

यह व्यवस्था राज्य के सभी जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर/स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी। अस्पताल भवनों के नियमित एवं आवधिक रख-रखाव, संचालन, प्रबंधन एवं मरम्मति के लिए राशि स्वीकृति हुई है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 1.40 अरब लगाकर अस्पतालों को दुरुस्त करेगी सोरेन सरकार,जानिए पूरा प्लान

राज्य सरकार के सभी अस्पतालों के भवन दुरुस्त किए जाएंगे। इसके तहत चिकित्सा केंद्र भवनों की छत, दीवारें, खिड़कियां आदि दुरुस्त करते हुए बिजली एवं पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई, सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था व बागवानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत 1.40 अरब रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह व्यवस्था राज्य के सभी जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर/स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी। अस्पताल भवनों के नियमित एवं आवधिक रख-रखाव, संचालन, प्रबंधन एवं मरम्मति के लिए राशि स्वीकृति हुई है।

योजना के तहत किए जाने वाले कार्य

भवन एवं चहारदिवारी की मरम्मति एवं रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई, मरीज व परिजनों के लिए बैठने की व्यवस्था, दवा, चिकित्सकीय मशीन एवं उपकरण, सोलर लाईट, रेफ्रिजरेटर, उपस्कर, शौचालय की उपलब्धता, अग्निशमन व्यवस्था, पौधरोपन एवं बागवानी एवं अन्य आवश्यक आकस्मिक कार्य।

अलग-अलग अस्पतालों के रंग अलग-अलग होंगे

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा है कि चिकित्सा केंद्र भवनों के संधारण के क्रम में उक्त भवन के बाहरी भाग की रंगाई-पुताई निर्धारित रंगों के अनुरूप की जाएगी। इस क्रम में पूर्व निर्मित भवनों की आवश्यकतानुसार मरस्म्मति के समय ही निर्धारित रंगों में रंगाई पुतार्ह सुनिश्चित की जाएगी।

स्वास्थ्य केंद्रों के लिए निर्धारित वार्षिक राशि

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि योजना के तहत सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र/एएएम, पीएचसी, सीएचसी, अनुमंडल अस्पताल और जिला अस्पतालों के भवनों के वार्षिक एवं आवधिक रख-रखाव संचालन,प्रबंधन,मरम्मति आदि के लिए अनाबद्ध निधि की व्यवस्था की गई है।

चिकित्सा संस्थान अनाबद्ध निधि 
सदर अस्पताल 75 लाख 
अनुमंडल अस्पताल 50 लाख 
सीएचसी/रेफरल अस्पताल10 लाख 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 5 लाख 
स्वास्थ्य केंद्र/एएएम2 लाख 
चिकित्सा भवन केंद्र निर्धारित रंग 
सदर अस्पताल सफेद
अनुमंडल अस्पताल हल्का पीला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्का गुलाबी 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्का नीला
एएएम/स्वास्थ्य उपकेंद्रयेलो मैटेलिक