PACL Fraud Victims Plan Protest for Recovery of Investments धरना प्रदर्शन करने का निर्णय, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsPACL Fraud Victims Plan Protest for Recovery of Investments

धरना प्रदर्शन करने का निर्णय

कोटद्वार। पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने कंपनी में निवेश की गई उनकी मेहनत की कमाई वापस न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। इस प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 19 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
धरना प्रदर्शन करने का निर्णय

पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने कंपनी में निवेश की गई उनकी मेहनत की कमाई वापस न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। इस प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित निवेशकों ने 21 मई को तहसील में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सोमवार को पदमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार को ठगी पीड़ित नागरिकों के भुगतान देने की गारंटी वाले अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का अनुपालन सुनिश्चित कराकर उनकी रकम को वापस दिलाना चाहिए। तय किया गया कि इस संबंध में 21 मई को तहसील में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा और सक्षम अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री व राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किए जायेंगे।

बैठक में गजे सिंह रावत, सुखदेव शास्त्री, लक्ष्मी बिष्ट, विजय लक्ष्मी भारती, किरनबाला, कल्पना रावत और इंदू देवी सहित अन्य निवेशक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।