HPV Vaccination Camp for Cervical Cancer Prevention Held in Nohka शिविर में 83 किशोरियों को लगाये गए एचपीवी के टीके, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsHPV Vaccination Camp for Cervical Cancer Prevention Held in Nohka

शिविर में 83 किशोरियों को लगाये गए एचपीवी के टीके

नोखा, एक संवाददाता।वन सार है। इसके नियमित नहीं होने पर पर महिला कई रोगों से ग्रसित होती हैं। इस दौरान महिलाओं को पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए साफ सुथरे

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 19 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
शिविर में 83 किशोरियों को लगाये गए एचपीवी के टीके

नोखा, एक संवाददाता। भविष्य में ग्रीवा कैंसर न हो पाए, इसे लेकर स्थानीय सीएचसी में सोमवार की दोपहर कस्तूरबा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में शिविर आयोजित की गई। जिसमें युवतियों को एचपीवी से बचाव के टीके लगाये गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय प्रताप ने कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह आनेवाले वाले मासिक धर्म से कोई अछूता नहीं है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। माहवारी अगर नियमित नहीं है तो इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। माहवारी महिलाओं की जीवन सार है। इसके नियमित नहीं होने पर पर महिला कई रोगों से ग्रसित होती हैं। इस दौरान महिलाओं को पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए साफ सुथरे रहने की जरूरत होती है।

कहा कि एचपीवी टीका ह्यूमन पैपोलोमावायरस के कारण होनेवाले वायरस से बचाता है। बताया कि एचपीवी एक सामान्य वायरस है, जो यौन संपर्क के माध्यम से फैलता है। बताया कि 9 से 14 वर्ष आयु की 83 बालिकाओं को वैक्सीन दी गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बीसीएम रिजवान आलम, शमशेर आलम, लक्ष्मण कुमार, शिखा कुमारी,उषा कुमारी,संजय कुमार उर्फ टुनी लाल, प्राचार्य रेहाना खातुन,चांदनी कुमारी,फूल कुमारी,सरदार अजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।