सोनाहातू में हाथियों ने आम बगान में मचाया उत्पात
रविवार रात को सोनाहातू के बारेन्दा और नापड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने सब्जियों को नष्ट कर दिया। रवीन्द्र सिंह मुंडा के आम बगान में हाथी ने सभी पेड़ों को नुकसान पहुँचाया, जिससे किसान काफी दुखी हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 09:52 PM

सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारेन्दा और नापड़ा गांव में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया और सब्जियों को नष्ट कर दिया। जबकि गांव के रवीन्द्र सिंह मुंडा के एक एकड़ में फैले आम बगान में हाथी ने प्रवेश कर सभी पेड़ों को नष्ट कर दिया। सभी आम के पेड़ में फल लग गए थे। तैयार आम के नष्ट होने पर किसान रवीन्द्र काफी दुखी हैं। इधर, आम बगान को नुकसान करने की जानकारी मिलने पर हाथी मित्र तापस कर्मकार किसान से मिलकर नुकसान की जानकारी ली और वन विभाग को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।