Cow Murder Case in Bhathpurwa Police File Charges Against Two गाय की हत्या मामले में पिता-पुत्र पर केस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsCow Murder Case in Bhathpurwa Police File Charges Against Two

गाय की हत्या मामले में पिता-पुत्र पर केस

Mirzapur News - भटपुरवा गांव में एक गाय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के निवासी विवेक चौरसिया ने आरोप लगाया कि लालचंद विश्वकर्मा और उसके पुत्र राम प्रसाद ने उनकी गाय को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 20 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
गाय की हत्या मामले में पिता-पुत्र पर केस

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में रविवार को एक गाय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी विवेक चौरसिया ने तहरीर देकर आरोप लगाया हैकि गांव निवासी लालचंद विश्वकर्मा और उसके पुत्र राम प्रसाद ने रास्ते से जा रही उनकी गाय को लाठी-डंडे से मारकर हत्या कर दी। मृत गाय को ट्रैक्टर पर लादकर गांव के नाले के पास फेंक दिया। पूछताछ करने पर दोनों गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। पशुपालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर पशु चिकित्सक से मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि गाय की हत्या के मामले में पशुपालक की तहरीर पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।