महिला से यौन शोषण के मामले में प्राथमिकी दर्ज
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक नेता पर यौन

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने एक नेता पर यौन शोषण के मामले में रविवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बताते चलें कि करीब पांच दिन पहले महिला ने उक्त नेता पर तीन साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि पति की मौत के बाद वह उसके घर में काम करती थी। जिस दौरान उसने एक दिन जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद धमकी दिया कि यह बात किसी को बतायी तो तुम्हारे बच्चे को जान से मार देंगे।
मालूम हो कि आरोपी नेता का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को शादी करने और जायदाद में हिस्सा देने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।