बीआईटी सिन्दरी में नेविगेटिंग द न्यू बिजनेस एरा विषय पर वेबिनार आयोजित
बीआईटी सिंदरी में बिट्सा इंटरनेशनल और बीआईटी सिंदरी के सहयोग से 'एंटरप्रेन्योरियल एज - नेविगेटिंग द न्यू बिजनेस एरा' विषय पर एक प्रेरणादायक वेबिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता हीरेन प्रवीन शाह ने...

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में बिट्सा इंटरनेशनल की ओर इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल बीआईटी सिंदरी के सहयोग से सोमवार को एंटरप्रेन्योरियल एज - नेविगेटिंग द न्यू बिजनेस एरा विषय पर एक प्रेरणादायक वेबिनार आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता हीरेन प्रवीन शाह जो रिप्लस इंजीटेक पारस प्रा. लि. के संस्थापक प्रबंध निदेशक और सीईओ है। श्री शाह के पास ऊर्जा भंडारण और स्वच्छ गतिशीलता (क्लीन मोबिलिटी) के क्षेत्र में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पैनासोनिक और डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों में कार्य किया है। उन्होंने वलिथियम आयन बैटरी समाधानों में नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा आधारित भविष्य के बारे में गहराई से जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने, नवीन विचारों पर कार्य करने और उद्यमशील बनने के लिए प्रेरित किया। ऑन लाइन वेबिनार में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह सत्र छात्रों और नवाचार में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए एक उपयोगी और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा। आयोजन में प्रफुल्ल कुमार चितरंजन (बीट्सा इंटरनेशनल) की अहम भूमिका रही। साथ ही आईसी 7.0 बीआईटी सिंदरी के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार और संयोजक डॉ. राहुल कुमार ने इस पहल की सराहना की और छात्रों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वेबिनार न केवल छात्रों को उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन देने वाला रहा। बल्कि उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।