सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान
Bareily News - सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स ने किया मेधावी छात्रों का सम्मानसफलता का स्वाद आपने चख लिया है। अब यही क्रम जीवनपर्यंत बना रहना चाहिए। उन्होंने पूर्व राष्ट्रप

बरेली, मुख्य संवाददाता। बरेली सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का सोमवार को सम्मान किया। जीआरएम स्कूल में हुए कार्यक्रम में 54 स्कूलों के 118 मेधावियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता का स्वाद आपने चख लिया है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। आईएसए के चार्टर्ड प्रेसिडेंट राजेश अग्रवाल जौली ने कहा कि परिणाम आए दस दिन बीत चुके हैं। अब सभी सफल विद्यार्थियों को उत्सव के माहौल से निकलकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर लेना चाहिए।
आईएसए अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल, सचिव डॉ. अंकित बग्गा, पूर्व अध्यक्ष पारुष अरोड़ा, बरेली सहोदय के अध्यक्ष आईपीएस चौहान, सह सचिव उर्मिला बाजपेयी, कोषाध्यक्ष सौभाग्य चौधरी, जीआरएम स्कूल के प्रिंसिपल आरएस रावत, सीबीएसई के सिटी कोआर्डीनेटर डॉ. वीके मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन रजनीश त्रिवेदी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।