बार-बार नियम तोड़ना पड़ा भारी, दिग्वेश राठी पर चला BCCI का चाबुक; अभिषेक शर्मा का क्या हुआ
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी को बार-बार नियम तोड़ना भारी पड़ा है। बीसीसीआई ने इस गेंदबाज के ऊपर कड़ा ऐक्शन लेते हुए आईपीएल में एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

Digvesh Rathi Abhishek Sharma: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी को बार-बार नियम तोड़ना भारी पड़ा है। बीसीसीआई ने इस गेंदबाज के ऊपर कड़ा ऐक्शन लेते हुए आईपीएल में एक मैच के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच बहस के बाद लिया गया। अभिषेक शर्मा को भी आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सजा दी गई है।
इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने अपनी गेंद पर अभिषेक शर्मा को कैच आउट करा दिया। इसके बाद उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में नोटबुक सेलिब्रेशन किया साथ ही अभिषेक को बाहर जाने का इशारा भी किया। यह बात अभिषेक को नागवार गुजरी और पवेलियन लौटते हुए वह दिग्वेश के पास पहुंचकर बहस करने लगे। इतना ही नहीं, बाद में उन्होंने अपने सिर की तरफ हाथ करके ऐसा इशारा किया, मानों वह दिग्वेश को चोटी पकड़कर मारने की बात कह रहे हैं। वहीं, दिग्वेश राठी जुर्माना ठोके जाने के बावजूद अपने सेलिब्रेशन के तरीके से बाज नहीं आ रहे थे।
आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने की सजा
बीसीसीआई ने राठी को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने की सजा दी है। साथ ही उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह तीसरी बार है जब दिग्वेश राठी ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। इसके चलते उन्हें पांच डिमेरिट अंक मिले हैं। पहली बार उन्हें एक अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में डिमेरिट अंक मिले थे। इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले। अब एसआरएच के खिलाफ मैच में उन्हें फिर से दो डिमेरिट अंक मिले हैं।
नहीं खेल पाएंगे गुजरात के खिलाफ मैच
राठी के खिलाफ यह सभी ऐक्शन उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते लिया गया। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राठी ने न सिर्फ नोटबुक सेलिब्रेशन दोहराया, बल्कि अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का भी इशारा किया। बीसीसीआई ने तय किया था कि अब वह कोई नरमी नहीं बरतेगा। इसलिए उसने राठी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया। इसके चलते राठी अब लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच 22 मई को होने वाले मैच में शामिल नहीं हो पाएंगे।
अभिषेक शर्मा को भी सजा
अभिषेक शर्मा को भी सजा मिली है। राठी द्वारा बाहर जाने का इशारा करने के बाद अभिषेक उनसे बहस करने लगे थे। इसके लिए उनके ऊपर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना और एक डिमेरिट प्वॉइंट दिया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक इस सीजन में आर्टिकल 2.6 के तहत अभिषेक शर्मा का यह पहला लेवल 1 अपराध है। इसलिए उन्हें एक डिमेरिट अंक मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।