Stray Animals Cause Chaos in Doiwala Urgent Action Needed नगर में निराश्रित पशु बन रहे मुसीबत, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsStray Animals Cause Chaos in Doiwala Urgent Action Needed

नगर में निराश्रित पशु बन रहे मुसीबत

डोईवाला नगर में निराश्रित पशु क्षेत्रवासियों के लिए खतरा बने हुए हैं। सड़कों पर घूमने वाले गौवंश और अन्य पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एक सांड़ ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 20 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
नगर में निराश्रित पशु बन रहे मुसीबत

डोईवाला नगर में निराश्रित पशु क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सड़कों पर घुम रहे निराश्रित गौवंश व अन्य पशु आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। नगर पालिका डोईवाला की तमाम सड़कों पर आजकल निराश्रित गौवंश देखने को मिल रहे हैं। जो सड़कों व अन्य सार्वजनिक जगहों पर बे रोक टोक घूमते व बैठे रहते हैं। कई बार यह पशु आपस में लड़ने लगते हैं और आसपास की दुकानों व घरों में घुस जाते हैं। सड़कों से गुजरने वालों को भी घायल कर देत हैं। इनकी वजह से कई दफा सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। मंगलवार की दोपहर मिल रोड स्थित अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के नीचे पार्किंग स्थल पर कई सांड़ एक साथ खड़े थे, उनमें से एक सांड़ दूसरों के साथ लड़ पड़ा और सभी सांड़ सड़क पर निकल आए, जिससे लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

रोड पर पैदल चल रहे लोगों को इनसे बचना मुश्किल हो गया। कई लोगों ने दुकानों के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। पूर्व सभासद विजय बक्शी ने बताया कि तीन दिन पहले मिल रोड पर एक सांड़ ने एक महिला को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। उन्होंने पालिका प्रशासन को इन निराश्र्रित पशुओं को किसी दूसरी जगह ले जाने की मांग की। उधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि यह जानकारी उन्हें पहले से है, पालिका प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़कर दूसरी जगह ले जाया जाने के लिए प्रयासरत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।