Indian Army Honor and Success of Operation Sindoor Celebrated in Dewal Market with Tricolor Rally सेना के सम्मान में देवाल बाजार में तिरंगा यात्रा रैली निकाली, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsIndian Army Honor and Success of Operation Sindoor Celebrated in Dewal Market with Tricolor Rally

सेना के सम्मान में देवाल बाजार में तिरंगा यात्रा रैली निकाली

भारतीय सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देवाल बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गई। विभिन्न स्कूलों के छात्रों, अध्यापकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर देश भक्ति का संदेश दिया। रैली में ढ़ोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीTue, 20 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
सेना के सम्मान में देवाल बाजार में तिरंगा यात्रा रैली निकाली

भारतीय सेना के सम्मान और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देवाल बाजार में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, अध्यापकों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। रैली के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया गया। मंगलवार को जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री बलबीर घुनियाल और भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्रा की अगुवाई में कन्या हाईस्कूल, राइंका, शिशु मंदिर विद्यामंदिर, हिमालय पब्लिक स्कूल के छात्र अध्यापक, भाजपा कार्यकर्ता टैक्सी स्टैंड देवाल में एकत्रित हुए और रैली निकाली। ढ़ोल नगाड़ों के साथ भारत माता की जय, हिन्दुस्तान अमर रहे, वंदे मातरम जैसे देशभक्ति के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया है।

रैली बस स्टेंड, रूपकुंड मार्ग से होते हुए शंकर चौक मंदिर मार्ग होते हुए पूरे कस्बे में घूमे और फिर स्कूल के बच्चे अपने स्कूलों को गए। इस मौके पर भाजपा महामंत्री युगराज बसेडा, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, जिपंस कृष्णा बिष्ट, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, महिला नेत्री नंदी कुनियाल, युवा नेता जितेन्द्र बिष्ट, भानू कुनियाल, रमेश गडिया, प्रधानाचार्य मेहरवान घुनियाल, रमेश त्रिवेदी, अलका शर्मा, प्रवक्ता उमेश थपलियाल, कुंवर सिंह गडिया, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र बिष्ट, नरेंद्र बागड़ी सहित सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।