POTKA Police Issues Notice for Fugitive Saurav Kumar Mandal to Appear in Court फरार अभियुक्त सौरव कुमार मंडल के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार , Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsPOTKA Police Issues Notice for Fugitive Saurav Kumar Mandal to Appear in Court

फरार अभियुक्त सौरव कुमार मंडल के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार 

पोटका पुलिस ने एक लंबित केस में फरार अभियुक्त सौरव कुमार मंडल के घर के बाहर इश्तेहार चस्पा किया है। सौरव पोटका थाना केस संख्या 51/2024 में न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं और उनके खिलाफ वारंट जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 20 May 2025 04:09 PM
share Share
Follow Us on
फरार अभियुक्त सौरव कुमार मंडल के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार 

पोटका । पोटका पुलिस ने मंगलवार को एक लंबित केस में फरार अभियुक्त के घर के बाहर दीवार पर इश्तेहार साटकर न्यायालय में हाजिर होने को सूचित किया है। इस संबंध में पोटका थाना के सब इंस्पेक्टर सह अनुसंधान पदाधिकारी कुंदन कुमार वर्मा ने कहा कि कोवाली थाना क्षेत्र के बड़ा भालकी गांव निवासी अरुण कुमार मंडल के पुत्र सौरव कुमार मंडल पोटका थाना केस संख्या 51/2024 में जुडिशल मैजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। न्यायालय द्वारा इनके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है। बार बार सूचना के बावजूद अभियुक्त सौरव गैरहाजिर हो रहे हैं, इसलिए न्यायालय द्वारा इश्तिहार निकालकर अंतिम चेतावनी दी है।

न्यायालय के निर्देश का पालन करते हुए अभियुक्त के घर के बाहर गवाह की उपस्थिति में इश्तेहार चस्पा किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।