Gold Prices Drop in Delhi Amid Weak Demand Silver Falls to 97 500 सोना 490 रुपये टूटा, चांदी में 1,000 रुपये की गिरावट, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsGold Prices Drop in Delhi Amid Weak Demand Silver Falls to 97 500

सोना 490 रुपये टूटा, चांदी में 1,000 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत 490 रुपये गिरकर 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये घटकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अमेरिका-चीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
सोना 490 रुपये टूटा, चांदी में 1,000 रुपये की गिरावट

नई दिल्ली, एजेंसी। कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 490 रुपये की गिरावट के साथ 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। मंगलवार को चांदी 1,000 रुपये गिरकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

जानकारों ने कहा, मंगलवार को सोने में मामूली गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका-चीन व्यापार युद्धविराम के बारे में जारी आशावाद, साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीदें, सकारात्मक जोखिम भावना को बढ़ा रही हैं और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की अपील को कमजोर कर रही हैं। फेडरल रिजर्व के एक अन्य सदस्य द्वारा उठाए गए आक्रामक रुख के बाद कारोबारी अमेरिकी केंद्रीय बैंक की भविष्य की ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चित हैं, जिससे सोने की कीमतों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।