सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली पर किया हंगामा
Saharanpur News - वार्ड नंबर 3 की सभासद आयशा मालिक उर्फ विजय लक्ष्मी पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। सफाई कर्मचारी राजकुमार ने कहा कि वह नियमित सफाई कर...

बेहट। वार्ड नंबर 3 की सभासद आयशा मालिक उर्फ विजय लक्ष्मी पर सफाई कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने कोतवाली में हंगामा करते हुए सभासद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दी तहरीर में आरोप था कि वार्ड नंबर तीन में कार्यरत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी राजकुमार के साथ ड्यूटी करते समय सभासद आयशा ने आठ दिन से सफाई कार्य नहीं करने का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया, जबकि वह नियमित रुप से सफाई कार्य कर रहा था। सफाई नायक से जानकारी करने की बात कही तो आरोप है कि सभासद ने उसके साथ और ज्यादा अभद्रता की और धमकी दी।
सोमवार को कोतवाली में आरोपी सभासद के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को वाल्मीकि समाज के लोग पीड़ित सफाई कर्मचारी के साथ कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी सभासद के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उधर, सभासद आयशा का कहना है कि सफाई कर्मचारी राजकुमार वार्ड में सफाई कार्य नहीं कर रहा था। लोगों ने इसकी शिकायत उनसे की, जिसके बाद उन्होंने सफाई कर्मचारी को बुलाया था, लेकिन सफाई कर्मचारी ने उनके साथ अभद्रता की। जिसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से की थी। इसी बात को लेकर उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।