लगातार बारिश ने बढ़ाई मक्का किसानों की चिंता
किशनगंज जिले में लगातार बारिश के कारण मक्का फसल को भारी नुकसान हुआ है। अधिकांश मक्का पौधे पक चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण किसान उन्हें तोड़ नहीं पा रहे हैं। बारिश और तेज हवाओं से कई पौधे गिर गए हैं...

किशनगंज एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश होने से मक्का फसल को काफी नुकसान हुआ है। अधिकतर मक्का पौधा पक कर तैयार हो चुका है जिसे किसान पौधा से मकई को तोड़ कर घर लाते या खेत में ही थ्रेसर से मक्का का दाना निकाल कर बेचने के लिए बाजार तक पहुंचाते या धूप में सुखा कर स्टॉक करते। लेकिन बारिश की वजह से मक्का को किसान पौधा से तोड़ नहीं रहे हैं। वही कुछ किसान मक्का को खेत से तोड़ कर थ्रेसर से दाना निकाले भी हैं तो बारिश होने और धूप नहीं निकलने से मक्का का दाना खराब हो रहा है।
वहीं कहीं- कहीं बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण मक्का के पौधे जमीन पर गिर गए हैं। खेत में पानी भर जाने की वजह से मक्का का दाना खराब हो रहा है। कहीं खुले में रखा मक्का बारिश में भींग गया है। भींगने से मक्का का क्वालिटी खराब हो रहा है जिसे कम कीमत में बिक्री करना पड़ रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसान गुड्डू राही, आरजू रेजा, परवेज आलम आदि किसानों ने बताया कि बारिश एवं हवा से मक्का किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा मक्का को पौधे के अलग करने से लेकर बाजार के लिए तैयार करने तक तेज धूप की जरूरत होती है,लेकिन बीते कई दिनों से लगातार बारिश एवं बीच बीच मे हवा चलने के वजह से मक्का किसान की मुश्किलें बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।